Seoni News: वैनगंगा तट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई चोरी

वैनगंगा तट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई चोरी
  • छपारा पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
  • घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
  • मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में चार नकाबपोश चोरी की वारदात करते कैद हुए हैं।

Seoni News: नगर के वैनगंगा नदी पुल घाट पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर गोल्डन टेंपल में बीती रात अज्ञात चार नकाबपोश युवकों ने मंदिर के दरवाजे में लगे ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया और मंदिर के दानपात्र में रखे हुए रुपए ले उड़े। मंगलवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी प्रतिदिन की तरह सुबह की आरती के लिए पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला पाया।

साथ ही दानपात्र भी खुला हुआ पाया। चोर मंदिर के गर्भ गृह तक नहीं पहुंच पाए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि लगभग 1 बजे चार नकाबपोश चोरों ने मंदिर के पिछले हिस्से की ओर से बाउंड्रीवॉल पर पत्थर रखकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया।

जिसके बाद मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड कर अंदर पहुंचे, जहां दानपात्र में मौजूद रुपए, सिक्के मंदिर में रखे हार्मोनियम और तबला के कवरों को थेला की तरह बनाकर उनमें भरकर वहां से ले गए। मंदिर में चोरी से क्षेत्र में आक्रोश है और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे की मांग की गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वाड ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मंदिर में पहुंच गया था। मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में चार नकाबपोश चोरी की वारदात करते कैद हुए हैं।

Created On :   8 Jan 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story