Seoni News: कुएं में उतराता मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

कुएं में उतराता मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
  • बरघाट के पिण्डरई खुर्द की घटना, जांच में जुटी पुलिस
  • पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा

Seoni News: बरघाट थाना क्षेत्र के पिण्डरई खुर्द गांव में एक महिला का शव घर से लगभग 9 सौ मीटर दूर स्थित कुएं में उतराता पाया गया है। सोमवार की शाम कुएं में शव पाए जाने के बाद बरघाट पुलिस ने उसे बाहर निकलवाया और मंगलवार को जिला अस्पताल सिवनी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतका चित्ररेखा ठाकुर पति परमेन्द्र ठाकुर(35) बताई जा रही है।

बताया गया कि उसके मायके पक्ष के लोगों ने लगातार प्रताडि़त कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पति, सास, ससुर व अन्य पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है। मंगलवार को गांव में मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए थे।

इस संबंध में बरघाट टीआई मोहनीश बैस से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह मृतका के पति परमेन्द्र ने थाना आकर गुम इंसान दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसकी पत्नी सुबह 5 बजे से गायब है। शाम को साढ़े पांच बजे के लगभग उसका शव कुएं में उतराते पाया गया। टीआई बैस ने बताया कि मायके पक्ष के लोग मृतका को मारकर कुएं में फेंकने के आरोप लगा रहे हैं।

अभी किसी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Created On :   8 Jan 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story