Seoni News: लक्जरी कार में हो रही थी सागौन की तस्करी

लक्जरी कार में हो रही थी सागौन की तस्करी
  • जब्त की गई 5 नग चरपट सागौन की कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
  • प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Seoni News: नगर के झंडा चौक में सोमवार की रात 10 बजे के आसपास एक कार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा है, जिससे सागौन की सिल्लियां जब्त की गई हैं। जानकारी के अनुसार वन विभाग के अमले ने मुखबिर की सूचना पर तवेरा कार क्रमांक एमपी 20 बीए 0314 से 5 नग सागौन की सिल्लियां जब्त की हैं।

वाहन को झंडा चौक सुभाष तिगड्डे के पास रुकवाकर जांच की गई तो उसमें सिल्लियां भरी पाई गईं। वन अमले को देखकर वाहन चालक वाहन को रोककर उतरा और फरार हो गया। वाहन को सिल्लियों सहित जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया गया है।

जब्त की गई 5 नग चरपट सागौन की कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में चंद्र विनय सिंह परिक्षेत्र सहायक छपारा,नरेश डेहरिया परिक्षेत्र सहायक बकोड़ा,वन रक्षक सप्पू सिंह ठाकुर, शकीर अब्बास खान,उदय कुमार उईके,सूर्यवल यादव, अब्दुल कलाम, मनोज चौधरी, जगदीश राजपूत, सुरेश बरमैया की भूमिका रही।

Created On :   8 Jan 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story