Seoni News: 7 तहसीलदारों, 108 पटवारियों सहित कई अफसरों को नोटिस

7 तहसीलदारों, 108 पटवारियों सहित कई अफसरों को नोटिस
  • समय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश से खिंचा सन्नाटा
  • शिकायत में फॉलोअप दर्ज न करने को लेकर जेर्ई एमपीईबी कुरई को नोटिस जारी किया गया है।
  • डोर टू डोर सर्वे के दौरान आधार आरओआर तथा फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्यों को भी पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।

Seoni News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर संस्कृति जैन ने ताबड़तोड़ अंदाज में एक के बाद एक नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 7 तहसीलदारों, 108 पटवारियों सहित अन्य अफसरों को नोटिस जारी किए हैं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की समीक्षा करते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री में कम प्रगति वाले धनौरा, घंसौर, कुरई, छपारा, केवलारी तथा बरघाट के तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

इसी तरह आधार आरओआर एंट्री में लापरवाही पर सिवनी नगर, धनौरा, केवलारी, लखनादौन एवं छपारा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं फसल गिरदावरी में शून्य प्रगति वाले 108 ग्रामों के पटवारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सीएमओ बरघाट को अपने निकाय से संबंधी शिकायतों की जानकारी न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कुरई द्वारा सडक़ की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत को बिना वजह किसी अन्य विभाग को हस्तांतरित किया जाना पाए जाने पर एसडीओ कुरई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जल आपूर्ति संबंधी शिकायत पर कार्रवाई न होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह शिकायत में फॉलोअप दर्ज न करने को लेकर जेर्ई एमपीईबी कुरई को नोटिस जारी किया गया है। बैठक में अनुपस्थित पाए जाने तथा मानव अधिकार आयोग की शिकायत पर कार्रवाई न करने को लेकर भी सीएमओ सिवनी को नोटिस जारी किया गया है। एक के बाद एक नोटिस जारी करने के दिए गए निर्देश से बैठक में सन्नाटा खिंचा रहा।

डोर टू डोर सर्वे हो

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शासकीय ग्रामीण तालाबों के सर्वे तथा वैटलेंड के सीमांकन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को जोडऩे के लिए चलाए जा रहे सर्वे कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए मैदानी अमले से डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए पात्रता सूची में जोडऩे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे के दौरान आधार आरओआर तथा फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्यों को भी पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।

एकल नलजल योजनाओं का काम पूर्ण हो

कलेक्टर ने जिले में 31 मार्च की स्थिति में शत-प्रतिशत एकल नलजल योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए पीएचई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिन प्रतिदिन के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए 31 मार्च की स्थिति में शत प्रतिशत एकल नलजल योजना के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की भी अनुभागवार समीक्षा कर परिवहन में लापरवाही बरतने वाले अनुबंधकर्ताओं को भी नोटिस जारी करने के निर्देश डीएम नॉन को दिये हैं।

कलेक्टर सुश्री जैन ने जिला परिवहन अधिकारी को अपंजीकृत तथा नियम विरूध्द संचालित किए जा रहे वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही कर प्रतिसप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिले के नवाचार मिशन जीवन पर्यंत अंतर्गत मुख्यमंत्री लड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का अटल पेंशन योजना में नामांकन प्रगति की भी समीक्षा करते हुए वित्त विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अधिकतम शिविर आयोजित करते हुए अधिकतम महिलाओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष के समापन के मद्देनजर स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारियों को लक्ष्यानुसार प्रगति के लिए अधिकतम हितग्राहियों के प्रकरण बैंक को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकर्स से समन्वय बनाकर शीघ्र स्वीकृति एवं वितरण कराने के लिए निर्देशित किया है।

Created On :   18 Feb 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story