Seoni News: मेडिकल में युद्ध स्तर पर तैयारियां, परिसर में बन रहा डोम, 29 को होगा लोकार्पण, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे, कवायद में जुटे रहे अफसर

मेडिकल में युद्ध स्तर पर तैयारियां, परिसर में बन रहा डोम, 29 को होगा लोकार्पण, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे, कवायद में जुटे रहे अफसर
  • मेडिकल में युद्ध स्तर पर तैयारियां, परिसर में बन रहा डोम
  • 29 को होगा लोकार्पण, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे
  • कवायद में जुटे रहे अफसर

Seoni News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लोकार्पण की तैयारियां तेजी से जारी हैं। शनिवार को भी कॉलेज प्रशासन व प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा। लोकार्पण समारोह के लिए सभामंच व डोम तैयार किया जा रहा है, वहीं कॉलेज बिल्डिंग के अंदर भी कवायद जारी है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दिकी ने शनिवार को विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज परिसर में बनाए जा रहे डोम, हेलीपेड स्थल सहित अन्य तैयारियों का जायजा भी लिया। लोकार्पण समारोह में भाग लेने आ रहे राज्यपाल मंगु भाई पटेल व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को कॉलेज का निरीक्षण कराने की तैयारी भी की जा रही है। इसके चलते डीन कॉलेज परिसर के भीतर हर व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटे हैं। सेंट्रल रिसर्च लैब, बायोकैमेस्ट्री लैब, डेमो रूम सहित अन्य स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीन के साथ बायोकैमेस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड डॉ. अमृता वामने भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिवनी मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पूर्वान्ह 11 से दोपहर एक बजे तक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़े -थोक सब्जी मण्डी से बेदखल होंगे फुटकर विक्रेता, लाइसेंसियों को भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस

79 फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट आए

एमबीबीएस प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाएं प्रारंभ होने के साथ ही एक सैकड़ा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट यहां आकर एक साल की इंटर्नशिप करेंगे। चीन, रूस, यूक्रेन, तजबाकिस्तान सहित अन्य देशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 79 फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट सिवनी आ गए हैं। डीन डॉ. सिद्दिकी ने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित इंटर्नशिप हॉस्टल में रूकवाया गया है। शेष फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट जल्द ही आएंगे। एक साल बाद सिवनी मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े -34 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में निगला जहर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Created On :   27 Oct 2024 6:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story