- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- प्रायमरी स्कूल पहुंचे अफसर, छात्रों...
Seoni News: प्रायमरी स्कूल पहुंचे अफसर, छात्रों को बैठने किया वैकल्पिक इंतजाम
- इंपेक्ट : मामला मरारीटोला के प्राइमरी स्कूल का
- मरारीटोला के प्राइमरी स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड भी नहीं है।
- 10 हजार रुपए से वैकल्पिक रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है।
Seoni News: कान्हींवाड़ा संकुल के अंतर्गत मरारीटोला के प्राइमरी स्कूल में अव्यवस्था को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा दो जून को‘अव्यवस्था के बीच अधूरे कक्ष और जर्जर भवन में पढ़ाई करने छात्र मजबूर’ शीर्षक से खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों ने सुध ली।
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे और अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। छात्रों को बैठने के लिए वैकल्पिक रूप से बड़ी चटाई और और दरी का इंतजाम कराया। साथ ही स्कूल में अन्य कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बम्हनी के मरारीटोला के प्राइमरी स्कूल का पुराना स्कूल भवन जर्जर है तो वहीं अतिरिक्त कक्ष अधूरा पड़ा हुआ है। छात्र कच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।
प्रभारी प्रधान पाठक सस्पेंड
स्कूल में अव्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठक कदीर खान को निलंबित कर दिया है। खान को बीआरसी कार्यालय केवलारी में अटैच किया गया है।
ब्लैक बोर्ड का भी होगा इंतजाम
मरारीटोला के प्राइमरी स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड भी नहीं है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी कुमरे का कहना है कि जल्द ही ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करा दी जाएगी। 10 हजार रुपए से वैकल्पिक रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है।
Created On :   3 Oct 2024 7:26 PM IST