- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बाघ के हमले से किसान की गई जान,...
Seoni News: बाघ के हमले से किसान की गई जान, खवासा क्षेत्र के बावली टोला की घटना
- दक्षिण वन मंडल के एसडीओ योगेश पटले ने बताया कि मौके पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
- ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वाहन में तोडफ़ोड़ की गई है।
Seoni News: जिले में बाघ के हमले से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की शाम भैंस चरा रहे एक किसान पर हमला कर बाघ ने उसकी जान ले ली। घटना खवासा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावली टोला की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वाहन में तोडफ़ोड़ भी कर दी गई।
जिसके चलते वन अमला मौके से बचकर भागा। कुरई पुलिस के आने के बाद मौके पर स्थिति सामान्य हो पाई, लेकिन ग्रामीण आक्रोश जताते रहे। इस संबंध में जानकारी के अनुसार खवासा वन परिक्षेत्र की पिंडरई बीट के कक्ष क्रमांक 362 में ग्राम बावली टोला निवासी किसान तुलसीराम भलावी (60) गांव के पास भैंस चरा रहा था।
इसी दौरान शाम 5 बजे के लगभग बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के वाहन में ग्रामीणों ने तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे वन अमला जान बचाकर मौके से भागा।
कुरई पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत कराया। दक्षिण वन मंडल के एसडीओ योगेश पटले ने बताया कि मौके पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वाहन में तोडफ़ोड़ की गई है।
Created On :   17 Jan 2025 2:15 PM IST