Seoni News: कहानी में लोगों ने रोके राख भरे डंपर, जताया आक्रोश

कहानी में लोगों ने रोके राख भरे डंपर, जताया आक्रोश
  • तहसीलदार व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दी समझाइश
  • सडक़ पर गिरी राख उडक़र लोगों को हलाकान परेशान कर रही है।

Seoni News: झाबुआ पावर प्लांट बरेला की राख के परिवहन में नियमों को ताक पर रखे जाने से आक्रोशित कहानी के लोगों ने मंगलवार को लखनादौन की ओर जा रहे आधा दर्जन राख भरे डंपरों को रोक दिया। लोगों का आरोप था कि पिछले दो महीने से झाबुआ पावर प्लांट बरेला से राख की ट्रांसपोर्टिंग कहानी होकर की जा रही है। इसमें नियम कायदों को ताक पर रखा जा रहा है। खुले डंपर एवं डैमेज डाला वाले डंपरों में ले जाई जा रही राख रास्ते में जगह-जगह गिर रही है।

सडक़ पर गिरी राख उडक़र लोगों को हलाकान परेशान कर रही है। इससे परेशान ग्रामीणों ने राख ले जा रहे डंपरों को कहानी में रोक कर प्रशासन को मौके पर बुलाया। पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया किंतु ग्रामीण नहीं माने उसके बाद नायब तहसीलदार कहानी अरूण दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा के बाद राख परिवहन ठेकेदार से चर्चा कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

रोके गए डंपरों को वापस बरेला प्लांट भिजवा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ हेमेंद्र सिंह गुमास्ता जनपद सदस्य, चंद्रशेखर चतुर्वेदी जनपद सदस्य, ममलेश पटेल जनपद सदस्य, एड. विश्वनाथ सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे। चंद्रशेखर चतुर्वेदी का कहना था कि प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए नियमों के तहत राख का परिवहन कराना चाहिए, ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके।

नायब तहसीलदार अरूण दुबे का कहना था कि ट्रांसपोर्टिंग के लिए अधिकृत कंपनी को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही राख का ट्रांसपोर्ट करें अन्यथा अगले आदेश तक काम बंद रखें।

Created On :   8 Jan 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story