Seoni News: कम रेट पर लोहा और सीमेंट दिलाने के नाम पर 86 हजार की ठगी

कम रेट पर लोहा और सीमेंट दिलाने के नाम पर 86 हजार की ठगी
  • शिक्षक के साथ एक शख्स ने की धोखाधड़ी
  • 22 क्विंटल लोहा और 40 बोरी सीमेंट प्लाट में पहुंचाने की बात कही।
  • आरोपियों ने पूरी रैकी की होगी इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

Seoni News: निर्माणाधीन मकान में लोहा और सीमेंट कम रेट पर दिलाने के ना पर ठगी का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली थाना के ज्यारत क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस कहना है कि आरोपियों ने पूरी रैकी की होगी इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक वार्ड निवासी दिनेश शर्मा कुरई के परासपानी गांव मे शिक्षक हैं। उनका मकान मंगलीपेठ के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में बन रहा है। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का काल आया और उसने दिनेश को इस बात पर झांसे में फंसाया कि वह पहले भी लोहा और सीमेंट उनके घर छोडक़र आ चुका हूं। ठग ने दिनेश से कहा कि रायपुर से लोहा सीमेंट आई है जो अतिरिक्त मात्रा में आने पर मैनेजर के माध्यम से तुम्हे कम रेट में दे देंगे। 22 क्विंटल लोहा और 40 बोरी सीमेंट प्लाट में पहुंचाने की बात कही।

दूसरा ट्रक दिखाकर जीता विश्वास

आरोपी ने पहले तो दिनेश को छिंदवाड़ा चौक में बुलाया। उसके बाद दिनेश अपने साथी के साथ आया। तब ठग ने यह कहा कि ज्यारत नाका के पास चलना पड़ेगा। उसने ज्यारत नाका में सेंगर ट्रेडर्स के सामने ट्रक उतर रही सीमेंट के बारे में यह कहा कि यही माल तुम्हें कम रेट में दे रहा हूं। दिनेश लालच में आकर झांसे में फंस गया।

फर्जी मकान दिखाया

आरोपी ने दिनेश को अपने साथ यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह मैंनेजर के घर से रसीद देता है। उसने 86 हजार रुपए आरोपी को दे दिए और कहा कि मैनेजर के घर से रसीद लेकर आओ। तब दिनेश ठग के काफी देर तक नहीं आने पर जब दिनेश घर गया तब ठगी का पता लगा। उसने जो फोटो अपने कैमरे में ली थी वह फोटो अन्य लोगों को दिखाई तो सभी ने कहा कि आरोपी का नाम सोनू खान है जो कि चौरई का रहने वाला है।

Created On :   22 Feb 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story