Seoni News: शार्टसर्किट से लगी आग, दो दुकानों का सामान खाक

शार्टसर्किट से लगी आग, दो दुकानों का सामान खाक
  • दलसागर के पास की घटना से मचा हडक़ंप
  • देखते ही देखते आग से दुकानों का सामान जल गया।
  • दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Seoni News: शहर के दलसागर के पास भैरोगंज मार्ग किनारे दो दुकानों में बुधवार की सुबह आग लग गई। इस घटना से दुकानों का सामान जल गया। सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा तब कहीं आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि सुबह शार्टसर्किट के कारण दुकान में आग लग गई थी। आग के कारण दूसरी दुकान भी जल गई।

मचा हडक़ंप

जानकारी के अनुसार सबसे पहले आग नाजिम खान की ऑटो पाट्र्स की दुकान में लगी। आग इतनी विकराल हो गई कि पास ही में छोटू खान की बैटरी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग से दुकानों का सामान जल गया।

दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप रहा। हालत यह थी कि आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान खाली करना शुरु कर दिया था।

Created On :   27 March 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story