Seoni News: छात्रों के गुस्से के बाद हुई अंग्रेजी के शिक्षक की नियुक्ति

छात्रों के गुस्से के बाद हुई अंग्रेजी के शिक्षक की नियुक्ति
  • छात्रों के गुस्से के बाद हुई अंग्रेजी के शिक्षक की नियुक्ति

Seoni News: स्कूल से अंग्रेजी के शिक्षक का ट्रांसफर होने के बाद छात्रों के आक्रोशित होने पर अब जिला शिक्षा अधिकारी ने नए शिक्षक की नियुक्ति कर दी है। केवलारी विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल झितर्रा में अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक का भी तबादला होने पर कार्यमुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने 4 अक्टूबर को कक्षाएं छोडक़र स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया था। प्राचार्य राजाराम अहिरवार ने बताया कि अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से काउंसलिंग में च्वाइस फि लिंग के बाद बालाघाट तबादला कर दिया गया है, जो कि कार्यमुक्त कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -रास्ते पर उड़ेल दिया शहर का कचरा, लगा अंबार,लोग आक्रोशित

इसके बाद विद्यालय में अंग्रेजी विषय पढ़ाने कोई दूसरा शिक्षक नहीं है। पीएमश्री झितर्रा हाईस्कूल में कक्षा एक से 10 तक के 252 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, जबकि यहां वर्तमान में मात्र सात नियमित शिक्षक व दो अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालय के गणित विषय शिक्षक का एक पद खाली है। अंग्रेजी विषय के दो पद एवं प्रयोशाला सहायक का पद खाली है। डीईओ एसएस कुमरे ने बताया कि छात्रों की मांग और शिक्षक की कमी को देखते हुए अंग्रेजी विषय के शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई है।

यह भी पढ़े -सालों से नहीं भरा किराया, चार दुकानों में ताला जडकर किया गया सील

Created On :   7 Oct 2024 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story