Seoni News: डॉक्टर बोले अमानक दवाओं की सप्लाई रोकी जाए

डॉक्टर बोले अमानक दवाओं की सप्लाई रोकी जाए
  • दवाओं के डिब्बे जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
  • डॉक्टरों के अनुसार दवा कंपनी द्वारा जो दवाएं दी जाती हैं उनके सेंपलों की जांच पहले ही जानी चाहिए।
  • डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया और अन्य विभागीय कामकाज किए।

Seoni News: स्वास्थ्य विभाग की जिन लैबों में दवाओं के सेंपल फेल किए गए था उन दवाओं के अलावा अन्य अमानक दवाओं की दोबारा सप्लाई नहीं करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शासकीय-स्वशासी चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में अमानक हो चुकी दवाओं के खाली डिब्बे जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी का कहना था कि किसी भी हाल में अमानक दवाओं की सप्लाई नहीं होना चाहिए।

पहले की जाए जांच

डॉक्टरों के अनुसार दवा कंपनी द्वारा जो दवाएं दी जाती हैं उनके सेंपलों की जांच पहले ही जानी चाहिए। सप्लाई होने के बाद जांच की जाती है। तब तक कई दवाओं का वितरण हो चुका होता है। अमानक दवाओं से मरीजों की सेहत पर असर पड़ सकता है। दूसरे दिन भी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया और अन्य विभागीय कामकाज किए।

आज भी होगा प्रदर्शन

मप्र शासकीय- स्वशासी चिकित्सक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण सुरोठिया ने बताया कि 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर रहकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 24 को सामूहिक उपवास करेंगे। 25 से प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। डॉ सुरोठिया ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति का गठन करने की मांग पूरी हो चुकी है। अन्य मांगों के लिए शासन के समक्ष मांगे रखी गई है।

Created On :   22 Feb 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story