Seoni News: गौवंश की तस्करी करते कंटेनर व कार जब्त

गौवंश की तस्करी करते कंटेनर व कार जब्त
  • 36 नग मवेशी कराए मुक्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • सूचना पर डूंडासिवनी थाना व बंडोल पुलिस द्वारा नगझर बाइपास में चैकिंग लगाई गई।
  • पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Seoni News: डूंडासिवनी और बंडोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कत्लखाने जा रहे 36 गौवंश को तस्करों से मुक्त करवा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली की कंटनर से अवैध रूप से गौवंश का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर डूंडासिवनी थाना व बंडोल पुलिस द्वारा नगझर बाइपास में चैकिंग लगाई गई।

इस दौरान शंका पर कार क्रमांक एमएच 31 सीएम 3166 को रोक सख्ती से पूछताछ की गई तो कार सवार लोगों ने बताया कि वह गौवंश से भरे कंटेनर की पायलेटिंग कर रहे है। बताया कि कुछ देर बाद पुलिस ने गौवंश की तस्करी कर रहा कंटेनर क्रमांक एमएच 40 एन 6113 को रोक उसकी तलाशी ली तो उसमें 36 नग मवेशी मिले।

पुलिस ने ट्रक, कार सहित 4 आरोपी ग्राम सालई थाना बरघाट निवासी माजिद खान पिता राजिक खान (41), ग्राम सालई थाना बरघाट निवासी मंसूर पिता इमदाद खान (32), बाजार चौक खवासा थाना कुरई निवासी इनायत खान पिता जाबीर खान (41) एवं सिवनी बस स्टैंड के पीछे निवासरत रिहान खान पिता जाबीर खान (41) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इनका रहा योगदान

इस कार्रवाई में डुंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर बामनकर, एएसआई बालकृष्ण त्रिगाम, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, आरक्षक सीताराम जावरे, रोहित रघुवंशी, विवेक बाधरे, संजय एवं थाना बंडोल थाना प्रभारी बंडोल एसआई अर्पित भैरम, आरक्षक नीरज राजपूत, अमर उईके, राकेश माकों, सैनिक दशाराम भलावी एवं सायबर सेल से एएसआई देवेन्द्र जयसवाल का योगदान रहा।

Created On :   20 Feb 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story