- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दो साल पहले बनी डामर सडक़ को उखाडक़र...
Seoni News: दो साल पहले बनी डामर सडक़ को उखाडक़र बना रहे सीसी रोड

- रेलवे में मनमानी, एक बार नहीं करते बेहतर प्लानिंग
- लोगों का कहना है कि यदि सीसी सडक़ ही बनाई जाना थी तो पहले डामरीकृत सडक़ बनाकर पैसों की बर्बादी किस लिए की गई।
Seoni News: बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग के पास से रैक प्वाइंट व रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर रोड स्थित मुख्यमार्ग तक रेलवे द्वारा डामर सडक़ का निर्माण कराया गया था। लगभग दो-ढाई साल पहले बनी इस सडक़ के स्टेशन से लगे रेल अण्डरब्रिज से रैक प्वाइंट तक के हिस्से में चकाचक डामरीकृत सडक़ को उखाडक़र अब सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।
इसे लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं और रेलवे की फिजूलखर्ची व मनमानी भी कहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि सीसी सडक़ ही बनाई जाना थी तो पहले डामरीकृत सडक़ बनाकर पैसों की बर्बादी किस लिए की गई।
इधर, भी उखाड़ी डामर रोड
बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग की ओर से रैक प्वाइंट को जाने वाली डामरीकृत सडक़ को भी उखाडक़र नए सिरे से सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। निर्माण के दौरान रैक प्वाइंट के गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत भी हुई थी, लेकिन तब भी जांच नहीं कराई गई थी।
पोल तक शिफ्ट नहीं किए
बरघाटनाका से रैक प्वाइंट होते हुए रेलवे द्वारा बनाई गई डामरीकृत सडक़ पर तीन-चार बिजली के पोल भी सडक़ के बीच आ रहे थे, लेकिन उन्हें शिफ्ट करने की बजाय सडक़ बना दी गई थी। अब सीसी सडक़ भी पोल शिफ्ट कराए बगैर बनाई जा रही है।
आवाजाही हुई आसान
रेलवे द्वारा बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग से रैक प्वाइंट व स्टेशन होते हुए नागपुर रोड मुख्य मार्ग तक बनाई गई इस नई सडक़ ने शहरवासियों की आवाजाही को काफी आसान कर दिया है। इससे वाहन चालकों को शहर के भीतर जाम से होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिल गई। वाहन चालक बरघाट नाका से सीधे नागपुर रोड व नागपुर रोड से स्टेशन होते हुए सीधे बरघाट नाका तक आने जाने लगे।
रेलवे द्वारा बनाई गई इस सडक़ का एक और बड़ा फायदा यह हुआ कि इस सडक़ से शहर के भीतर के तीनों रेलवे फाटक पर से गुजरने की जरूरत भी नहीं। बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग के पास से इस सडक़ से रैक प्वाइंट, स्टेशन, नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के बगल से होते हुए वाहन सीधे छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पार शनि मंदिर तक आ-जा सकते हैं।
Created On :   27 March 2025 1:22 PM IST