- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कार में क्रूरतापूर्वक भरे थे 6...
Seoni News: कार में क्रूरतापूर्वक भरे थे 6 मवेशी, पुलिस को देख भागे तस्कर
- बंडोल पुलिस की कार्रवाई, दोनों आरोपियों की तलाश जारी
- कार की जांच करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक 6 मवेशी भरे पाए गए, जिनके पैर-मुंह को बांधकर रखा गया था।
- मवेशियों को मुक्त कराकर उन्हें गौशाला भिजवाया गया है
Seoni News: बंडोल थाना पुलिस ने क्रूरतापूर्वक आधा दर्जन मवेशियों से भरी कार जब्त की है। रविवार की तडक़े बंडोल के पास स्थित वाटर फिल्टर प्लांट चौराहा पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को देखकर दो आरोपी कार को चालू हालत में मौके पर छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मवेशियों को मुक्त कराकर उन्हें गौशाला भिजवाया गया है, वहीं आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार बंडोल थाना प्रभारी एसआई श्रीचंद मरावी को रविवार की तडक़े मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में क्रूरतापूर्वक भरकर मवेशियों को ले जाया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही नेशनल हाइवे पर फिल्टर प्लांट चौराहा में घेराबंदी कर कार क्रमांक एमएच 04 डीएन 8064 को रोका गया। पुलिस को देख कार को मौके पर छोडक़र कार चालक व उसके बगल में बैठा आरोपी अंधेरे में झाडिय़ों में कूदकर भाग गए।
कार की जांच करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक 6 मवेशी भरे पाए गए, जिनके पैर-मुंह को बांधकर रखा गया था। इनमें दो मवेशियों को कार की डिक्की में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 9, मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6,7, मप्र कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 6 (क), 6(ख) (1), मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा- 11 (घ), पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, धारा 184 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी, एएसआई शिवेन्द्र वसुले, एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई राजेन्द्र नागवंशी, प्रआर अमर उईके, आरक्षक राकेश, सतीश पाल, नीरज राजपूत, डायल 100 वाहन पायलेट यशवंत नामदेव की भूमिका रही।
Created On :   6 Jan 2025 3:18 PM IST