- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मोबाइल टावर लगाने के नाम पर महिला...
Seoni News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, 87 हजार का लगाया चूना
- कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश
- महिला ने उसके द्वारा दिए गए बैंक एकाउंट नंबर में 14 सौ रुपए जमा करा दिए।
- महिला के घर पर कोई टावर नहीं लगा न ही कोई सामान आया तो वह बीएसएनएल ऑफिस पहुंची
Seoni News: घर पर बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक महिला से 87 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला को झांसा देकर अलग-अलग एकाउंट नंबर पर उक्त राशि डलवाई गई। इसके बाद घर पर टावर लगाने संबंधी सामग्री नहीं आई तो महिला बीएसएनएल के कार्यालय पहुंची, जहां सामने आया कि उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए चूना लगाया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े शिव मंदिर के पीछे कस्तूरबा वार्ड मंगलीपेठ सिवनी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि व गृहणी है और उसके पति मंगलीपेठ में किराना दुकान चलाते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए पिछले माह 25 दिसंबर को महिला ने ऑनलाइन वेबसाइट मोबाइल टावर सर्विस डॉट को डॉट इन पर सर्च किया तो उसे एक मोबाइल नंबर मिला।
महिला द्वारा कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उक्त नंबर पर फोन करने पर फोन उठाने वाले ने अपना नाम पंकज ग्रोवर बताया, जिससे उसने अपने घर की छत पर बीएसएनएल का टावर लगवाने के संबंध में पूछताछ की तो पंकज नामक व्यक्ति ने टावर लगाने के संबंध में जानकारी दी। 26 दिसंबर को भी महिला ने उससे बात की। 27 दिसंबर को पंकज ग्रोवर ने महिला से मोबाइल पर कहा कि टावर लगवाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगी।
इसके बाद महिला ने उसके द्वारा दिए गए बैंक एकाउंट नंबर में 14 सौ रुपए जमा करा दिए। 31 दिसंबर को महिला के पास पंकज का फोन आया कि एलटीसी के लिए 9250 रुपए लगेंगे जो महिला ने उसके बताए गए बैंक एकाउंट में जमा करा दिए। इसके बाद 15 हजार रुपए और जमा कराए। एक जनवरी को पंकज ने महिला से आपके मकान की वैल्यू निकलवाना है और भी कागजात बनाना है कहकर 19000 रुपए, 9900 रुपए, 5000 रुपए, 3000 रुपए बैंक एकाउंट में डलवा लिए।
इसके बाद आनलाइन दुकान के माध्यम से 15 हजार 800 रुपए भी किसी आशीष कुमार नाम के व्यक्ति के बैंक एकाउंट में डलवाए। महिला के घर पर इसके बाद भी कोई टावर नहीं लगा न ही कोई सामान आया तो वह बीएसएनएल ऑफिस पहुंची, जहां उसे बताया गया कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है और कोई भी मोबाइल टावर नहीं लगवाया जा रहा है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Created On :   6 Jan 2025 6:10 PM IST