- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ठेकेदार की मनमानी पर बार-बार दिखाई...
ठेकेदार की मनमानी पर बार-बार दिखाई जा रही मेहरबानी
डिजिटल डेस्क,सिवनी।
शहर के उत्कृष्ट स्कूल परिसर में 1 नवंबर 2020 में बनना शुरू हुए 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। पीआईयू द्वारा बनवाए जा रहे इन छात्रावासों का काम कच्छप गति से चल रहा है। नोटिस, निर्देश व ठेका निरस्त करने की कार्रवाई किए जाने के बावजूद निर्माण कार्य में गति आने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि तीसरी बार ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की गई और नए सिरे से टेण्डर जारी किए गए, लेकिन भोपाल में सैटिंग लगाकर ठेकेदार ने तीसरी बार ठेके को पुनर्जीवित करा लिया है। इन दोनों छात्रावासों व बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य अनुबंध के अनुसार 18 माह में पूर्ण करना था, लेकिन पूरा मामला नोटिस, निर्देश, ठेका निरस्तीकरण व पुनर्जीवित करने में उलझा हुआ है। इससे सबसे ज्यादा परेशान स्कूल के बच्चों को होना पड़ रहा है। उनका हॉस्टल में रहने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है और मजबूरी में किराए के कमरों में रह रहे हैं। जिला प्रशासन भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
कब-कब हुआ ठेका निरस्त
काम की धीमी रफ्तार के चलते लोक निर्माण विभाग की पीआईयू शाखा के संभागीय परियोजना यंत्री, सिवनी ने 27 अगस्त 2020 को ठेका टर्मिनेट कर दिया था। टर्मिनेट ठेके को 11 सितंबर 20 को अतिरिक्त परियोजना संचालक पीआईयू जबलपुर ने आदेश जारी कर पुनर्जीवित कर दिया। इसके बाद भी काम की रफ्तार में तेजी नहीं आई, जिसके चलते संभागीय परियोजना यंत्री, सिवनी ने 28 दिसंबर 21 को फाइनल नोटिस जारी कर दूसरी बार ठेका टर्मिनेट कर दिया था। 25 मार्च 22 को भोपाल में पदस्थ पीआईयू के परियोजना संचालक जीपी मेहरा ने आदेश जारी कर टर्मिनेट ठेके को पुन: पुनर्जीवित कर दिया। इसके बाद भी काम धीमी गति से जारी रहने के कारण 9 सितंबर 22 को संभागीय परियोजना यंत्री, सिवनी ने तीसरी बार ठेका टर्मिनेट कर दिया। ठेका निरस्त करने के बाद 24 नवंबर 22 व 15 फरवरी को पुन: नया टेण्डर जारी किया गया। अब सामने आया है कि ठेकेदार ने फिर से अपने टर्मिनेट ठेके को पुनर्जीवित करा लिया है। इस संबंध में पीआईयू के कार्यपालन यंत्री केके सिंगारे से जानकारी मांगे जाने पर उनका कहना था कि ठेका तीसरी बार पुनर्जीवित हो गया है और जल्द से जल्द छात्रावासों के काम पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   2 Aug 2023 3:29 PM IST