सिवनी: एसएएफ हवलदार व टोल कर्मी में मारपीट,पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

एसएएफ हवलदार व टोल कर्मी में मारपीट,पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस
  • सेलुआ टोल नाके में टोल प्लाजा के बूम बैरियर अचानक कार की कांच के सामने गिर गया।
  • हवलदार और टोल नाका के कर्मचारी के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आई
  • इतना विवाद बढ़ा कि मारपीट हो गई।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। डूंडासिवनी थाना अंतर्गत सेलुआ टोल नाके में 8वीं एसएएफ बटालियन के हवलदार और टोल नाका के कर्मचारी के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने बताया कि एसएएफ कर्मी रणजीत परते बींझावाड़ा स्थित ईवीएम गोदाम में ड्यूटी करता है।

वह अपनी कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 4150 से बरघाट से सिवनी आ रहा था। सेलुआ टोल नाके में टोल प्लाजा के बूम बैरियर अचानक कार की कांच के सामने गिर गया।

इसको लेकर टोल कर्मी पूरन राठौर से विवाद हो गया। दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ा कि मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों को चोट आई है।

जुुआ फड़ से सात धराए

केवलारी पुलिस ने देवकरणटोला गांव में जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ पर दबिश दी गई।

मौके से देवेन्द्र पिता रामसिंह जंघेला ,भूरा पिता रघुवीर ठाकुर,सुनील पिता बलवीर जंघेला , मनोज पिता बसोड़ीलाल मर्सकोले ,आशीष पिता फागूलाल भलावी ,चंदूलाल पिता रूपराम जंघेला और सुमेर सिंह पिता चुन्टीलाल बघेल को दबोचा गया। आरोपियों के पास से 32 सौ रुपए जब्त किए गए।

Created On :   13 March 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story