बुधवार की शाम सिवनी में आया भूकंप, 3.6 रही तीव्रता

बुधवार की शाम सिवनी में आया भूकंप, 3.6 रही तीव्रता
घरों से निकले लोग, जमीन से पांच किमी नीचे रहा केंद्र

डिजिटल डेस्क सिवनी बुधवार की शाम आठ बजकर दो मिनट में सिवनी जिला मुख्यालय में 3.6 की तीव्रता का भूकंप का झटके ने लोगों को बेचैन कर दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी, भू-विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद सोशल मीडिया और फोन के जरिए लोग एक दूसरे की खैरियत पूछते नजर आए। हालांकि फौरी तौर पर इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। जिले में पिछले तीन-चार सालों से बारिश के बाद भूकंप के छोटे-बड़े झटके आते रहे हैं लेकिन इस बार यह भूकंप काफी दिनों के बाद आया है।

Created On :   13 March 2024 6:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story