सिवनी: छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे मवेशी, मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, दो धराएं

छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे मवेशी, मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, दो धराएं
  • छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे मवेशी
  • मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, दो धराएं

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन पुलिस ने गुरुवार की रात मवेशियों से भरी पिकअप वाहन को जब्त किया है। मौके से दो आरोपियों को पकड़ा है। मवेशी छत्तीसगढ़ के रायपुर से हरियाणा के फतेहाबाद ले जाए जा रहे थे। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी ०७सीई ३३५१ में मवेशियों को भरकर जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बम्होड़ी ब्रिज के पास वाहन को रोका। उसमें पांच मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। यूपी के सामली निवासी नदीम पिता मोहम्मद उमर अंसारी(३४) और मो. उमरदराज पिता मो अयूब (३२) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई सुनील वाड़ीवा, आरक्षक संदीप उईके, अजय मण्डल शामिल रहे।

यह भी पढ़े -पतने नदीं पर बने पुल के पास बारिश के कारण कटाव से बही मिट्टी

प्रौढ ने घर पर लगाई फांसी

लखनवाड़ा थाना अंतर्गत हिनौतिया गांव में एक प्रौढ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सतेंद्र पिता माखन बेलवंशी (५८) ने गुरुवार रात में अपने मकान में फंासी लगा ली। घर के लोगो की नजर उस पर पड़ी तो शका शव फंदे में लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सतेंद्र ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

करंट लगने से महिला की मौत

बंडोल थाना अंतर्गत खमरिया गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कविता पति स्वरूपचंद टेकाम(३४) शुक्रवार की सुबह पानी भरने के लिए मोटर पंप चालू कर रही थी। तभी खुले वायर से जोरदार करंट लग गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने कविता को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी

Created On :   27 July 2024 4:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story