सिवनी: २८६ छात्रों ने दी इनफारमेटिक की परीक्षा, दो छात्र रहे अनुपस्थित, दस केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा

२८६ छात्रों ने दी इनफारमेटिक की परीक्षा, दो छात्र रहे अनुपस्थित, दस केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा
  • २८६ छात्रों ने दी इनफारमेटिक की परीक्षा
  • दो छात्र रहे अनुपस्थित, दस केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाएं जारी हैं। शनिवार को जिले के दस परीक्षा केंद्रों में हायरसेकेंडरी की इनफारमेटिक प्रेक्टिस परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें २८६ छात्रों ने परीक्षा दी। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिले में शुरुआत में दसवीं के हिंदी और संस्कृत की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं बारहवीं में हिंदी और अंग्रेजी के पेपरों का मूल्यांकन किया जाएगा।

यह भी पढ़े -पहले दिन चार घोंसलों में मिले 2७ गिद्ध, गिद्धों की गणना का काम शुरु, तीन दिन तक चलेगी गणना

शांतिपूर्ण, सुचारु हुई परीक्षा

शनिवार को जिले के दस केंद्रों में बारहवीं के इनफारमेटिक प्रेक्टिस विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज २८८ छात्रों में से २८६ ने परीक्षा हल की। वहीं दो छात्र अनुपस्थित रहे। इस बीच परीक्षा के साथ ही मूल्यांकन को लेकर भी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय के शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है और सोमवार को सभी शिक्षकों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जब तक परीक्षा जारी रहेगी मूल्यांकन का कार्य दोपहर बाद होगा।

यह भी पढ़े -पांच किसान नेताओं को पुलिस ने उठाया, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा गया जेल

Created On :   18 Feb 2024 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story