सतना: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
  • बिरसिंहपुर-सलईया मार्ग पर मिली थी लाश
  • हत्या के बाद युवक की लाश को बाइक पर लादकर सलईया मार्ग में बउली के पास फेंक आए।
  • मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देेने लगता था।

डिजिटल डेस्क,सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर-सलईया मार्ग पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई, जिसका 6 घंटे के अंदर खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे बिरसिंहपुर-सलईया मार्ग पर बउली के पास छत-विक्षत लाश पड़े होने की सूचना पर टीम के साथ तुरंत मौके पर जाकर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो पर्स, मोबाइल और पहचान पत्र बरामद हो गया, जिससे युवक की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र लालजी नामदेव 28 वर्ष, निवासी बंधान टोला के रूप में करते हुए परिजनों को बुलाया गया।

मृतक के करीबियों और दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि उसका प्रेम संबंध कई वर्षों से रेउहान गांव की लडक़ी से था, शादी के बाद भी धर्मेन्द्र ने उसके साथ रिश्ता खत्म नहीं किया था। 15 अगस्त की रात को युवक को रेउहान की तरफ जाते देखा गया था।

इस सुराग पर मुखबिरों और साइबर सेल को सक्रिय कर सुराग जुटाते हुए संदेह के आधार पर युवती के भाई अनिल कुमार पुत्र भगवानदीन वर्मा 26 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया। उक्त युवक ने पूछताछ में अपने दोस्त राजाभइया पुत्र सौखीलाल वर्मा 29 वर्ष के साथ मिलकर धर्मेन्द्र की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।

समझाने पर नहीं माना तो मार दिया

आरोपी अनिल ने खुलासा किया कि धर्मेन्द्र काफी सालों से बहन को परेशान कर रहा था। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देेने लगता था। उसने कई बार दबाव बनाकर पैसे भी ऐंठ लिए।

15 अगस्त की रात को भी फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था, यह बात पता चलने पर वह अपने दोस्त राजाभइया के साथ गांव के बाहर मौजूद धर्मेन्द्र के पास पहुंचा और समझाने का प्रयास किया, मगर जब युवक नहीं माना तो मारपीट कर उसका सिर पक्की सडक़ पर पटक दिया और गर्दन मरोडक़र मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद युवक की लाश को बाइक पर लादकर सलईया मार्ग में बउली के पास फेंक आए। इस बयान के बाद हत्या में शामिल रहे राजाभइया को भी पकड़ लिया गया। दोनों को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Created On :   17 Aug 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story