सतना: इंसानी शव दफन होने के संदेह पर खोदी कब्र, तो निकली कुत्ते की लाश

इंसानी शव दफन होने के संदेह पर खोदी कब्र, तो निकली कुत्ते की लाश
  • ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति को दफनाने का संदेह जताते हुए डायल 100 पर शिकायत कर दी
  • तहसीलदार की अनुमति पर मजदूरों से कब्र खुदवाई गई

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहरिया-लालन गांव में तंत्र क्रिया के बाद इंसानी शव को दफनाने के संदेह पर खुलवाई गई कब्र में विदेशी नश्ल के कुत्ते की लाश मिलने से ग्रामीणों के साथ पुलिस भी भौचक्की रह गई।

टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव के बाहर स्थित नाले के पास पूजा-पाठ का सामान और मिठाई का डिब्बा रखे होने के साथ एक कब्र देखकर लोग सकते में आ गए।

ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति को दफनाने का संदेह जताते हुए डायल 100 पर शिकायत कर दी, जिस पर वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और तहसीलदार आरडी साकेत को भी बुला लिया।

तहसीलदार से ली गई अनुमति

तहसीलदार की अनुमति पर मजदूरों से कब्र खुदवाई गई, जिसमें विदेशी नश्ल के कुत्ते का शव मिला।

ग्रामीणों की मदद से कुत्ते की मालिक की पहचान कर पूछताछ के लिए मौके पर बुलाया गया, तब पता चला कि तीन दिन पहले पालतू कुत्ते की मौत हो जाने पर उसे दफना दिया था, मगर कब्र के पास पूजा सामग्री और मिठाई देखकर ग्रामीणों ने दूसरा ही मतलब निकाल लिया।

Created On :   28 Aug 2024 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story