- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बारिश से 30 करोड़ के निर्माणाधीन...
जलभराव: बारिश से 30 करोड़ के निर्माणाधीन एयरपोर्ट एरिया में वॉटर लागिंग
- स्मार्ट सिटी के 48.72 करोड़ के पैकेज में शामिल नगर निगम की टूलेन रोड भी डूबी
- स्मार्ट सिटी फंड के 48.72 करोड़ के पैकेज में शामिल यह रोड 14 मीटर चौड़ी है।
डिजिटल डेस्क,सतना। सिर्फ डेढ़ इंच बारिश से गुरुवार को यहां जिला मुख्यालय में 30 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एयरपोर्ट एरिया जलजमाव की चपेट में आ गया। इतना ही नहीं एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप में भी जलभराव की स्थिति बन गई।
जानकारों ने बताया कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट का डेवलपमेंट वर्क अंतिम चरण में है। इसी साल जनवरी में दो अलग-अलग निर्माण कंपनियों को ठेका मिला था, टाइम लिमिट 6 माह तय की गई थी।
इतना ही नहीं हालात तब और बेकाबू हो गए जब सतना-रीवा मेन रोड से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली 700 मीटर लंबी टू लेन रोड में भी पानी भर गया। स्मार्ट सिटी फंड के 48.72 करोड़ के पैकेज में शामिल यह रोड 14 मीटर चौड़ी है।स्मार्ट सिटी फंड के 48.72 करोड़ के पैकेज में शामिल यह रोड 14 मीटर चौड़ी है।
इसमें एक मीटर का डिवाइडर भी है। इसी से लगे नारायण तालाब की ओर सडक़ के समानांतर नाली भी बनानी है। बताया गया है कि सडक़ का अभी 100 मीटर काम अधूरा है।
Created On :   2 Aug 2024 1:46 PM IST