शराब ठेकेदार के गुर्गों की पिटाई में घायल ग्रामीण की मौत, हाइवे पर आधे घंटे शव रखकर किया प्रदर्शन

शराब ठेकेदार के गुर्गों की पिटाई में घायल ग्रामीण की मौत, हाइवे पर आधे घंटे शव रखकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहारी-कटरा में विगत 15 मई की रात शराब ठेकेदार के गुर्गों की पिटाई से घायल एक शख्स का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात निधन हो गया। अमरपाटन के मौहारी-कटरा के गिरजा प्रसाद साकेत पिता सरजू प्रसाद (55) की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच-30 पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनकी मांग थी कि अहिरगांव के शराब ठेकेदार जित्तू सिंह पर मामला दर्ज कर उसके गुर्गों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हाइवे पर प्रदर्शन करने वालों को समझाइश देने मैहर एसडीओपी लोकेश डावर, डीएसपी हेडक्वार्टर ख्याति मिश्रा, रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी और अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि फरार 3 की तलाश की जा रही है।

2 घंटे तक नहीं माने ग्रामीण ---

रीवा में इलाज के दौरान गिरजा साकेत की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसके परिजन और गांव के लोग हाइवे पर प्रदर्शन के लिए उतारू हो गए। लगभग आधे घंटे तक हाइवे पर पत्थर और शव रखकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद आखिरकार 2 घंटे के बाद प्रदर्शनकारी मान गए और एनएच पर यातायात बहाल हो गया।

क्या है झगड़े की जड़ ---

पुलिस ने बताया कि विगत 15 मई की रात अमरपाटन थाने के मौहारी-कटरा में एक समारोह के दौरान शराब को लेकर अहिरगांव शराब दुकान के कर्मचारियों और साकेत परिवार के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। बताया गया कि

शराब ठेकेदार के गुर्गों को यह बात नागवार गुजरी थी कि गिरजा साकेत के यहां हो रहे कार्यक्रम में शराब दूसरी जगह से क्यों ली गई। इसी वाद-विवाद में लाठी और रॉड से हुए हमले में गिरजा साकेत को गंभीर चोटें आईं थीं और उसे इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया था। एसजीएमएच के सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती घायल गिरजा को काफी प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका।

6 आरोपियों पर मामला दर्ज ---

अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि इस मामले में अजय प्रताप सिंह, अभित सिंह बाबा और धीरेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौहारी-कटरा निवासी और चार दिन पहले मारपीट में घायल हुए 36 वर्षीय लवकुश साकेत की शिकायत पर अजय सिंह उर्फ कल्लू, शेषराज उर्फ जेंटर सिंह, धीरेंद्र उर्फ धीरू शुक्ला, पुष्पराज सिंह, देवेन्द्र उर्फ अम्बुज सिंह और अभित सिंह बाबा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 307, 560, 34, ३ (१) (द), ३ (१) (ध), ३ (२)वी, ३ (२) के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि गिरजा साकेत की मृत्यु के बाद आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Created On :   20 May 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story