सिविल अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा

सिविल अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल अस्पताल मैहर में बीती रात एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने दवा के ओवरडोज से मौत का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। मृत महिला के परिजन गुरुवार को सुबह साढ़े ६ बजे अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए। परिजन की मांग थी कि गलत इलाज करने वालों पर कार्रवाई की जाए। अस्पताल के सामने प्रदर्शन की खबर मिलते ही मैहर एसडीओपी लोकेश डायर, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। और समझाइश दी तब कहीं मामला शांत हुआ। महिला के मौत की वजह जानने के लिए 3 डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया है। टीम में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. वीके गौतम, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. एसबी अवधिया और डॉ. पांडेय शामिल रहे। उधर सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी के निर्देश पर डॉ. अशोक अवधिया ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंप दी है।

ये है घटनाक्रम:-

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक-१ पांडेय टोला मैहर निवासी कुंती तिवारी पत्नी रविशंकर (५०) को उल्टी और सिर में दर्द की शिकायत लेकर परिजन ३१ मई को शाम तकरीबन साढ़े ५ बजे सिविल अस्पताल पहुंचे, वहां डॉ. प्रदीप निगम ने देखा और भर्ती होकर ड्रिप लगवाने की सलाह दी। लेकिन परिजन सिविल अस्पताल में भीड़ होने की बात कहकर उनकी क्लीनिक जाकर ड्रिप लगवाकर घर चले गए। बीती रात तकरीबल १ बजे फिर से सिर दर्द और उल्टी होने पर परिजन कुंती को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ. विक्रम सिंह ने भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन रात ३ बजे मौत हो गई।

जिला अस्पताल की टीम आज करेगी जांच:-

सीएमएचओ ने बताया कि परिजन ने दवा के ओवरडोज का आरोप लगाया है, लिहाजा जिला अस्पताल की दो सदस्यीय टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। टीम में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनोज शुक्ला के साथ एक गायनिक डॉक्टर शुक्रवार को मैहर पहुंचकर मामले की जांच करेंगी। जांच टीम की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है।

अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई, पहले पूरे मामले की जांच कराएंगे। जांच में दवा के ओवरडोज से मौत होने की बात तय होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. एलके तिवारी, सीएमएचओ

मरीज को हमने सरकारी अस्पताल में देखा, सरकारी पर्चे में सरकारी दवा लिखकर भर्ती होकर ड्रिप लगवाने की बात कही थी, यहां भीड़ का हवाला देकर परिजन अपनी मर्जी से क्लीनिक गए थे, क्लीनिक में उनसे एक पैसे नहीं लिए गए।

डॉ. प्रदीप निगम, सिविल अस्पताल प्रभारी मैहर

Created On :   2 Jun 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story