- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बिहारी चौक में दो मंजिला बिल्डिंग...
सतना: बिहारी चौक में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से निकाले गए 6 लोग
डिजिटल डेस्क,सतना।
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बिहारी चौक के पास स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग मंगलवार रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में भवन मालिक पिंकी साबनानी पिता छत्तूमल साबनानी और उसके दो बेटों हनी व नितेश उर्फ बब्बू समेत 6 लोग दब गए। यह घटना होते ही शहर में हड़कम्प मच गया। खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। दो पोकलेन मशीन को लाकर मलबा हटाना शुरू किया गया। लगभग 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद मलबे में दबे 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मलबे में और लोगों की दबे होने की आशंका को देखते हुए सर्चिंग चल रही थी। इससे पूर्व बचाव कार्य शुरू करने से पहले एमपीईबी की टीम को बुलाकर विद्युत सप्लाई बंद करा दी गई थी।
10 दिन से चल रहा था निर्माण कार्य
पुलिस के मुताबिक इस बिल्डिंग के भूतल पर पिंकी कलेक्शन के नाम से कपड़ों की दुकान संचालित है, जबकि ऊपर की दो मंजिलों पर भवन मालिक पिंकी साबनानी के द्वारा होटल का निर्माण कराया जा रहा था। पिछले 10 दिनों से दिन-रात यहां काम चल रहा था। घटना के समय भी मकान मालिक और उसके बेटे 4 मजदूरों के साथ तोडफ़ोड़ करा रहे थे, तभी ऊपरी दोनों मंजिल अचानक ढह गईं।लगभग 40 साल पुरानी बिल्डिंग पहले से ही जर्जर थी, उस पर तोडफ़ोड़ से स्थिति और खराब हो गई। मौके पर पुलिस बल के साथ सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, ननि आयुक्त अभिषेक गेहलोत, एसडीएम सिटी नीरज खरे समेत बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे। बिल्डिंग गिरने की खबर से बाजार और आसपास के व्यापारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए, जिससे बचाव कार्य में खासी दिक्कतें आ रही थीं। कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए थे।
Created On :   4 Oct 2023 12:45 PM IST