सतना: डेढ़ साल बाद जीआरपी की गिरफ्त में आए कार चोर गैंग के दो बदमाश

डेढ़ साल बाद जीआरपी की गिरफ्त में आए कार चोर गैंग के दो बदमाश
  • टैक्सी ड्राइवर को बेहोश कर उड़ाई थी गाड़ी
  • शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई।
  • आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराई गई है।

डिजिटल डेस्क,सतना। ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

चौकी प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि जीतेन्द्र चौधरी निवासी भटनवारा, थाना उचेहरा, काफी समय से कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5470 को बुकिंग पर चला रहा था।

विगत 12 सितम्बर 2022 को एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग से ग्वालियर के लिए गाड़ी किराये पर ली, मगर रास्ते में धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उसे बेसुध कर रास्ते में फेंकते हुए गाड़ी ले गया। यह शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई।

साइबर सेल से मिला सुराग

जीआरपी ने डेढ़ साल की कोशिशों के बाद साइबर सेल से मिले सुराग पर सुलेमान पुत्र सुल्तान खान निवासी आनंद नगर जिला आगरा (यूपी) को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने खुलासा किया कि उसने प्रेमबाबू निवासी फरुखाबाद के परिचय पत्र पर अपनी फोटो लगाकर जाली दस्तावेज तैयार किया और उसकी मदद से सिमकार्ड निकलवाकर गाड़ी चोरी करने वाले साथियों तक पहुंचाया था।

इस काम में ललित पुत्र महावीर शर्मा 35 वर्ष, निवासी न्यू मधूनगर-आगरा, ने सहयोग किया था। सुलेमान के बयान पर ललित को भी पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 328 व 379 के प्रकरण में धारा 464, 465, 471 और 120बी का इजाफा किया गया।

मुख्य आरोपियों की धरपकड़ समेत कार की बरामदगी के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराई गई है। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी ले जाया जाएगा।

Created On :   23 Feb 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story