- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 24 घंटे में ट्रांसपोर्टर की हत्या...
24 घंटे में ट्रांसपोर्टर की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। रीवा के ट्रांसपोर्टर की हत्या का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर अमरपाटन पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनके कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो भी जब्त की गई है, वहीं एक फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या है मामला ---
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ककरा बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान रजनीश पुत्र राजबहोर गुप्ता 28 वर्ष, निवासी मनिकवार जिला रीवा, के रूप में करते हुए पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि युवक ट्रांसपोर्ट का काम करता था, उसने चोरगड़ी में दफ्तर खोलकर अपने और दूसरे वाहन मालिकों के 8 ट्रक दौड़ा रखे थे। 2 अगस्त को गांव से अपनी कार में ट्रांसपोर्ट नगर रीवा आया, लेकिन वापस नहीं लौटा। हैरान-परेशान परिजन जब तलाश के लिए निकले तो युवक की कार चोरगड़ी में ही लावारिश और क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इससे पहले कि घर वाले रीवा पुलिस के पास पहुंचते, अमरपाटन से उनके पास खबर पहुंच गई।
ऐसे मिला सुराग ---
अमरपाटन आए परिजनों ने शिनाख्त के बाद पुलिस को बताया कि रीवा के ही धरेहटा निवासी फौजी नीलेन्द्र त्रिपाठी और अंकित त्रिपाठी से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, कुछ दिनों से धमकी भरे फोन भी आ रहे थे। इस बीच साइबर सेल की मदद से यह पता चल गया कि मृतक रजनीश सहित नीलेन्द्र व अंकित के मोबाइल की लोकेशन काफी देर तक नादन क्षेत्र के बुढेरूआ गांव में स्थिर थी। इसी गांव का छोटू उर्फ आशुतोष पुत्र विष्णु प्रसाद पटेल 31 वर्ष, काफी समय से नीलेन्द्र की गाड़ी चला रहा है। ऐसे में पुलिस ने फौरन बुढेरूआ में दबिश देकर छोटू पटेल को हिरासत में ले लिया, जिसने पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
फौजी नीलेन्द्र ने लोन लेकर रजनीश के नाम खरीदे थे ट्रक ---
आरोपी छोटू ने बताया कि फौज में नौकरी करने वाले नीलेन्द्र ने लोन लेकर रजनीश के नाम पर 3 ट्रक खरीदे थे। कुछ समय तक सबकुछ ठीक-ठाक चला, मगर बाद में रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। यही झगड़ा बढ़ते-बढ़ते हत्याकांड तक पहुंच गया। ऐसे में उसने एक अन्य ट्रक मालिक अंकित के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई। उसी के कहने पर छोटू ने धतुआ निवासी अतुल पुत्र रामाधार पटेल 27 वर्ष, के जरिए भूपेन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुन्ना पटेल 24 वर्ष, निवासी इटमा-खजुरी की बोलेरो बुक कराई। इसी गाड़ी से बुधवार की सुबह नीलेन्द्र, अंकित, छोटू और भूपेन्द्र चोरगड़ी पहुंच गए। काफी इंतजार के बाद जब रजनीश शाम लगभग 5 बजे अपने दफ्तर से गांव जाने के लिए निकला, तभी रामनई के पास बोलेरो सामने लगाकर उसे रोक लिया और कार से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बुढेरूआ स्थित छोटू पटेल के पोल्ट्री फार्म पर ले आए।
मरने के लिए बस स्टैंड पर छोडक़र भाग गए ---
फार्म पर बातचीत में जब रुपए लौटाने का समाधान नहीं निकला तो आरोपी लाठी-डंडों से रजनीश को मरणासन्न हालत में पहुंचने तक बेरहमी से पीटते रहे। उसकी हालत देखकर भूपेन्द्र अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। तब आरोपी नीलेन्द्र ने अतुल को फोन कर रजनीश को अस्पताल ले जाने के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा, मगर जो ड्राइवर गाड़ी लेकर आया वह भी ट्रांसपोर्टर की स्थिति देखकर उल्टे पांव लौट गया। ऐसे में आरोपी नीलेन्द्र और अंकित ने रजनीश से पीछा छुड़ाने के लिए उसे बाइक पर लादकर ककरा के पास छोड़ दिया, जहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। छोटू के बयान पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह अतुल और भूपेन्द्र को गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त कर ली। वहीं वारदात के बाद फरार हुए मास्टर माइंड नीलेन्द्र त्रिपाठी की लोकेशन यूपी के गोरखपुर में मिलने पर एक टीम भेजकर उसे भी पकड़ लिया गया। आरोपी को देर रात अमरपाटन लाया गया।
एक आरोपी के परिजनों ने थाने में किया हंगामा ---
अमरपाटन पुलिस पूछताछ के बाद जब शुक्रवार की शाम को आरोपी अतुल, भूपेन्द्र और छोटू को लेकर कोर्ट जा रही थी, तभी धतुआ गांव से अतुल के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनका दावा था कि पुलिस ने उसे झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। दो दर्जन से ज्यादा परिजन अतुल को छुड़ाने के लिए थाने में ही पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। विपरीत स्थिति देखकर पुलिस टीम एक बार फिर आरोपियों को थाने के अंदर ले गई। इसी के साथ थाना प्रभारी ने पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता को घटनाक्रम से अवगत कराया तो उन्होंने मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, रामनगर टीआई आदित्य धुर्वे और रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को दलबल के साथ अमरपाटन रवाना कर दिया। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद आरोपियों को थाने से निकालकर कोर्ट ले जाया गया, जहां पेश करने के बाद तीनों को उपजेल मैहर में दाखिल करा दिया गया। मास्टर माइंड नीलेन्द्र को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   5 Aug 2023 12:58 PM IST