हम सभी भारतवासियों के लिए आज का दिन है ऐतिहासिक- कलेक्टर

आमजन को नए कानूनों से अवगत कराने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

सतना। भारतीय नागरिकों को संविधान में दिए गए सभी अधिकारों की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए समूचे राष्ट्र के साथ सतना जिले में भी तीन नए कानून 1 जुलाई से लागू हो गए। इन कानूनों से आमजन को अवगत कराने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक जागरूकता रथ रवाना किया गया, जिसे कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चले रहे कानून के प्रावधानों को समाप्त किया गया है। हम सब भारतवासियों के लिये यह एक ऐतिहासिक दिन है। एसपी श्री गुप्ता ने कहा कि देशभर में आज से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) लागू हो चुका है। इस अवसर पर एएसपी शिवेश सिंह बघेल, आरआई देविका सिंह बघेल, गणेश मिश्रा, सीताराम त्रिपाठी, पूनम रावत, अम्ब्रीश साहू समेत अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता, छात्र और आमजन मौजूद रहे।





सिटी कोतवाली में भी कार्यक्रम





नए कानूनों के संबंध में आमजन और जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली परिसर में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान और नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में परिचर्चा रखी गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को बदलावों से अवगत कराया। इस मौके पर टीआई शंखधर द्विवेदी समेत नगर निगम के पार्षद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Created On :   1 July 2024 5:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story