- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मुस्कान को 2 दिवसीय असेसमेंट ६ से...
मुस्कान को 2 दिवसीय असेसमेंट ६ से तैयारी कराकर लौटी तीन सदस्यीय टीम
डिजिटल डेस्क, सतना। मुस्कान के नेशनल असेसमेंट की तारीख तय होने के बाद जिला अस्पताल में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ६-७ जून को असेसमेंट होना है, लिहाजा मुस्कान के मापदंडों पर अस्पताल खरा उतरे इसके लिए ३ दिन पहले जिला अस्पताल आई स्टेट की टीम सारी तैयारियां कराकर गुरुवार को भोपाल लौट गई। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बीते ३ दिनों में स्टेट की टीम ने मुस्कान के तहत पीडियाट्रिक ओपीडी, पीडियाट्रिक वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, पीकू और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का बारीकी से निरीक्षण कर एक-एक गैप पूरे कराए। निरीक्षण में टीम को जहां जो कमियां मिलीं, असेसमेंट से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। हर दिन ८ से १० घंटे तक के निरीक्षण में मुस्कान के एक-एक बिन्दु पर बात की गई। टीम में शिशु स्वास्थ्य सलाहकार, अमित द्विवेदी, सौरव गौर और पवन द्विवेदी शामिल रहे।
प्रदेश के ४ जिले शामिल
डॉ. सुनील कारखुर और डॉ. वितेजा राजपूत ने बताया कि ये गौरव की बात है कि मुस्कान में केन्द्र सरकार ने मप्र के जिन ४ जिलों को शामिल किया है, उनमें सतना जिला अस्पताल का भी नाम है। अन्य तीन जिलों में भिंड, बैतूल और विदिशा को शामिल किया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान के नेशनल असेसमेंट के लिए भारत सरकार की टीम आएगी। अब देखना यह है कि मापदंडों में जिला अस्पताल कितना खरा उतरता है। टीम ने जाते-जाते गुरुवार को स्टाफ के साथ बैठक भी की। जिला अस्पताल से वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर और डॉ. विजेता राजपूत के साथ पीडियाट्रिक ओपीडी और वार्ड से संबंधित स्टाफ मौजूद रहा।
Created On :   2 Jun 2023 2:51 PM IST