- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर से अगवा गल्ला व्यापारी को 24...
घर से अगवा गल्ला व्यापारी को 24 घंटे बाद देवी जी क्षेत्र में छोडकऱ भागे कार सवार बदमाश
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना क्षेत्र के भैसासुर से अगवा किए गए गल्ला व्यापारी को 24 घंटे तक बंधक रखने के बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस के दबाव में आकर देवी जी क्षेत्र के सूनसान इलाके में छोड़ दिया और फरार हो गए। रिश्तेदारों की मदद से पुलिस तक पहुंचने के बाद व्यापारी ने बताया कि घर से उठाने के बाद आरोपियों ने आंख में काली पट्टी बांध दी और गाड़ी में घुमाते रहे, खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया। पहले 1 करोड़ की फिरौती मांगी, मगर जब उसने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो रकम कम करते-करते 1 लाख तक आ गए। घर वालों से सम्पर्क करने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर उसे देवी जी क्षेत्र में छोडकऱ भाग निकले। तब किसी तरह मदद लेकर बोस कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार मुकेश गुप्ता के घर पहुंचा और पुलिस से सम्पर्क किया। फिलहाल व्यापारी काफी घबराया हुआ है, ऐसे में विस्तृत सवाल-जवाब नहीं हो पाए। उसके मिलने की खबर पर रीवा से डीआईजी मिथिलेश शुक्ला एक बार फिर मैहर पहुंचे। कुछ देर व्यापारी से चर्चा करने के पश्चात उसे परिजन के साथ घर भेज दिया। सोमवार को नए सिरे से पूछताछ की जाएगी।
क्या है मामला-
पुलिस ने बताया कि भैसासुर निवासी दादूलाल पुत्र काशीदीन गुप्ता (65) काफी सालों से अनाज की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय कर रहे थे। 16 दिसंबर की शाम को जब वह व्यापार के सिलसिले में गांव की तरफ गए थे, तभी कार से 3 युवक घर आए और पत्नी यशोदा गुप्ता से उनके बारे में पूछताछ कर अनाज बेचने की इच्छा जताई, तो महिला ने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा, जिस पर दोनों लोग घर के बाहर बैठ गए। इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन भी वहीं चार्ज किया। लगभग साढ़े 7 बजे दादूलाल गुप्ता जैसे ही गांव से घर की ओर आए तो बात करने के बहाने कार के पास ले गए और धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। पलक झपकते ही कार बस्ती से बाहर निकल गई।
तब मचा हडक़ंप-
यह देखकर पत्नी ने तुरंत परिजनों को सूचना देने के साथ पुलिस को खबर की, तो वहीं गांव के एक व्यक्ति ने घर पहुंचकर यशोदा को बताया कि कुछ मिनट पहले जब उसने गल्ला व्यापारी को फोन किया तो उनकी बजाय किसी अन्य ने फोन उठाकर 1 करोड़ की फिरौती देने पर ही दादूलाल को छोडऩे की बात कहते हुए कॉल कट कर दिया। अपहरण की सूचना मिलते ही सीएसपी राजीव पाठक और मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी रात में ही भैसासुर पहुंचे, जहां उन्हें फिरौती की बात भी पता चली। तब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364ए का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी के साथ 1 करोड़ की फिरौती की बात सामने आने पर एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने गंभीरता से जांच-पड़ताल करने के निर्देश देने के साथ अपराधियों को पकडऩे अथवा पकड़वाने पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
5 टीमें कर रहीं थीं तलाश-
गल्ला व्यापारी के अपहरण की खबर सामने आते ही मैहर एसपी ने सीएसपी राजीव पाठक, मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, बदेरा टीआई अरूण सोनी, मैहर थाने के एसआई एनएस सेंगर के नेतृत्व में 4 टीमें गठित करने के अलावा साइबर की एक टीम भी जांच के लिए मैदान में उतार दी है। रविवार सुबह डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने एसपी सुधीर अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ गांव जाकर पीडि़त के परिजनों से मुलाकात की थी।
Created On :   17 Dec 2023 11:35 PM IST