- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाईटेंशन लाइन टूटकर घरों के ऊपर...
हाईटेंशन लाइन टूटकर घरों के ऊपर गिरी, छत में सो रही बालिका समेत 3 झुलसे
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना क्षेत्र के सटना गांव में हाईटेंशन लाइन टूटकर घरों के ऊपर गिरने से तीन लोग झुलस गए, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को ग्रामीणजन खाना खाने के बाद अपने-अपने घरों की छत पर सोने चले गए, तभी लगभग साढ़े 9 बजे ऊपर से निकली 11 केवीए लाइन शार्ट-सर्किट के कारण टूटकर घरों के ऊपर गिर गई, जिससे दर्जनभर मकानों में करंट फैल गया। इस घटना में अवधेश कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर प्रसाद 50 वर्ष, समेत उनके पड़ोसी दयाराम पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद कुशवाहा 40 वर्ष और अरविंद कुशवाहा की 8 वर्षीय बेटी पायल कुशवाहा, झुलस गए। परिजनों ने तीनों को किसी तरह छत से नीचे उतारा और निजी वाहनों से आनन-फानन अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत स्थिर बताई गई है।
सप्लाई बंद कर काटी लाइन ---
हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में फैलने से घबराए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया, जिस पर विद्युत कंपनी ने सप्लाई बंद कर मैदानी अमले को गांव भेजकर तार कटवा दी। इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत अमले के खिलाफ खासी नाराजगी है। बताया गया है कि 11 केवीए तार बस्ती के ऊपर से निकली है, यह लाइन पहले भी 4 दफा टूटकर घरों पर गिर चुकी है, जिसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की गई, मगर कोई समाधान नहीं निकला। लगभग 8 साल पहले तार टूटने की घटना में मीना पति अवधेश कुशवाहा घायल हो गई थी, जिसका अभी तक इलाज चल रहा है।
Created On :   11 Jun 2023 5:13 PM IST