सतना: व्यस्त चौराहे में डांस की रील बनाने पर टेडी मैन गिरफ्तार

व्यस्त चौराहे में डांस की रील बनाने पर टेडी मैन गिरफ्तार
  • पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था
  • इससे पूर्व ट्रैफिक पुलिस भी चालानी कार्रवाई कर चुकी है।
  • आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।

डिजिटल डेस्क,सतना। पीले रंग की टेडीवियर कॉस्ट्यूम पहनकर कभी हाइवे पर बाइक चलाने, तो कभी चौराहे पर डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टेडी मैन सिविल लाइन चौक पर रेड सिंग्नल के दौरान फिल्मी गाने पर डांस करता नजर आया।

इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसकी पहचान मोहम्मद उवैस पुत्र मो. इरफान 21 वर्ष, निवासी नईबस्ती-नजीराबाद, के रूप में करते हुए मंगलवार दोपहर को पकड़ लिया गया।

आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। इससे पूर्व ट्रैफिक पुलिस भी चालानी कार्रवाई कर चुकी है।

Created On :   20 March 2024 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story