सतना: दो माह से लापता युवक का पहाड़ी पर मिला कंकाल

दो माह से लापता युवक का पहाड़ी पर मिला कंकाल
  • पहचान होने के बाद कंकाल को सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया है
  • परीक्षण मेडिकल कॉलेज सतना के फॉरेंसिक विशेषज्ञों के द्वारा सोमवार को कराया जाएगा।
  • परिजन की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर थाना क्षेत्र के नकतरा गांव से दो महीने पहले लापता हुए युवक का पहाड़ी पर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि राधिका प्रसाद पुत्र खुइसा प्रसाद कुशवाहा 43 वर्ष, बीते 12 जुलाई को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था, जिसके परिजन की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

लगभग 64 दिन बाद जब उसका भतीजा कैलाश कुछ लोगों के साथ गांव से लगी पहाड़ी पर लकड़ी लेने गया तो एक पेड़ के नीचे नर-कंकाल पड़ा दिखाई दिया। तब उसने तुरंत परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया।

खबर लगते ही बीट प्रभारी मौके पर गए और ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच-पड़ताल कर कंकाल से मिले कपड़ों और पेड़ के नीचे से बरामद चप्पल से मृतक की शिनाख्त राधिका कुशवाहा के रूप में करा ली।

पहचान होने के बाद कंकाल को सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया है, जिसका परीक्षण मेडिकल कॉलेज सतना के फॉरेंसिक विशेषज्ञों के द्वारा सोमवार को कराया जाएगा।

Created On :   16 Sept 2024 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story