सतना: बृहस्पति कुंड में डूबा कानपुर मेडिकल कॉलेज का छात्र

बृहस्पति कुंड में डूबा कानपुर मेडिकल कॉलेज का छात्र
  • अलग-अलग बाइक से घूमने आए थे 12 दोस्त
  • लापता छात्र के परिजन भी प्रतापगढ़ से बृहस्पति कुंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

डिजिटल डेस्क,सतना। पन्ना और सतना जिले के बॉर्डर पर स्थित बृहस्पति कुंड में कानपुर मेडिकल कॉलेज का एक छात्र डूब गया है, जिसकी तलाश के लिए एसडीईआरएफ को उतारा गया है। बरौंधा टीआई अभिनव सिंह ने बताया कि उत्कर्ष पुत्र देव प्रताप तिवारी 22 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़ (यूपी), मेडिकल कॉलेज कानपुर का छात्र है।

सोमवार को कॉलेज की छुट्टी के चलते छात्र और उसके 11 साथी घूमने निकल पड़े, सभी युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों से सोमवार की दोपहर को पन्ना होते हुए बृहस्पति कुंड पहुंच गए और बाइक छोडक़र पहाड़ी के रास्ते नीचे उतरकर कुंड में नहाने लगे।

इसी दौरान उत्कर्ष डूब गया, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो बाकी दोस्त घबरा गए और मदद के लिए पुलिस से संपर्क करने लगे।

मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ

शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे यह खबर बरौंधा पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे। घबराए छात्रों से रूबरू होने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करते हुए एसडीईआरएफ को मौके पर बुला लिया है, जो मोटरबोट, सर्च लाइट एवं जीवनरक्षक उपकरणों से लैस हैं।

उधर लापता छात्र के परिजन भी प्रतापगढ़ से बृहस्पति कुंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

Created On :   17 Sept 2024 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story