- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,...
Satna News: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पत्नी ने फंदा काटकर उतारा, मगर नहीं बची जान
![युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पत्नी ने फंदा काटकर उतारा, मगर नहीं बची जान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पत्नी ने फंदा काटकर उतारा, मगर नहीं बची जान](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/07/1392264-whatsapp-image-2024-01-05-at-45437-pm.webp)
- सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- तकरीबन 1 बजे आहट होने पर पत्नी की नींद खुली तो पति को फंदे पर लटकते पाया
Satna News: बरौंधा थाना अंतर्गत डडिय़न गांव में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दादा भाई पुत्र कमलेश मवासी 22 वर्ष और उसकी पत्नी शकुंतला मवासी, रविवार रात को खाना खाकर कमरे में सोने चले गए।
तकरीबन 1 बजे आहट होने पर पत्नी की नींद खुली तो पति को फंदे पर लटकते पाया, यह देखकर घबराई शकुंतला ने फौरन बिस्तर पर चढक़र फंदा काटते हुए पति को नीचे उतार लिया और शोर मचाकर परिजनों को जानकारी दी, जिस पर घर के लोग एकत्र हो गए। युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
9 माह पहले हुई थी शादी
दादा भाई और शकुंतला की शादी 9 माह पहले हुई थी, दोनों के कोई संतान नहीं थी। युवक नशा करने का आदी था, रविवार शाम को नशे की हालत में ही पत्नी से बहसबाजी भी हुई थी। हालांकि बाद में स्थिति संभल गई, मगर रात में उसने मौत को गले लगा लिया।
अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   7 Jan 2025 2:57 PM IST