Satna News-: नो-एंट्री में पैसे लेकर ट्रक को छोडऩे का वीडियो वायरल

नो-एंट्री में पैसे लेकर ट्रक को छोडऩे का वीडियो वायरल
  • नगर सैनिक को प्वाइंट से हटाकर भेजा गया होमगार्ड कार्यालय
  • मामले में होमगार्ड कमांडेंट ने कहा कि सैनिक की वापसी करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है।
  • नो-एंट्री में तैनात सैनिक रामसुख मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

Satna News: यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए जिला होमगार्ड कार्यालय से ट्रैफिक थाने भेजे गए नगर सैनिकों पर अक्सर वसूली के आरोप लगते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जिसमें रीवा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर पर नो-एंट्री में तैनात सैनिक रामसुख मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह प्रतिबंधित समय पर एक ट्रक ड्राइवर से कुछ पैसे लेकर शहर में प्रवेश की इजाजत देते नजर आ रहे थे।

यह वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे ने ट्रैफिक टीआई सुनीता पटेल को त्वरित जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

कार्रवाई के लिए भेजा गया प्रतिवेदन

ट्रैफिक थाना प्रभारी ने सैनिक रामसुख से जवाब तलब किया और संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर प्रतिवेदन तैयार कर होमगार्ड के डिस्टिक कमांडेंट सुनीत कुमार मिश्र को भेज दिया। इसके साथ ही सैनिक रामसुख की रवानगी भी होमगार्ड कार्यालय के लिए कर दी गई।

आगे की जांच विभागीय स्तर पर की जाएगी, जिसमें दोषी होने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में होमगार्ड कमांडेंट ने कहा कि सैनिक की वापसी करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   15 Nov 2024 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story