- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में महिला समेत 2...
Satna News: अलग-अलग सडक़ हादसों में महिला समेत 2 की मौत, 5 घायल
- नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा के पास स्कूटर की ठोकर लगने से महिला की मौत हो गई।
- दूसरी घटना कोठी थाना क्षेत्र में सामने आई
- प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नए साल के पहले दिन घटित हुए दो सडक़ हादसों में महिला समेत 2 लोगों की जान चली गई, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। संंबंधित जगह की पुलिस मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
केस-1
नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा के पास स्कूटर की ठोकर लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श्यामकली पति स्वर्गीय अर्जुन अहिरवार 55 वर्ष, निवासी बम्हौर, बुधवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे सितपुरा से मजदूरी कर पैदल ही घर जा रही थी, तभी पावर ग्रिड के पास स्कूटर सवार ने तेजी से वाहन चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, और मौके से भाग गया। दुर्घटना में बुरी तरह घायल श्यामकली को राहगीरों की मदद से पुत्र सुनील ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, यहां पर डॉक्टरों ने जांच के पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया।
केस-2
दूसरी घटना कोठी थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां रक्सेलवा के पास दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रक्सेलवा निवासी अनिल पुत्र कल्लू कोल 23 वर्ष, बुधवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे दुकान के लिए सामान खरीदने बाइक क्रमांक एमपी 19 एनएफ 2352 से दो लोगों के साथ झाली जा रहा था।
इस दौरान गांव से निकलने के कुछ देर बाद ही सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडजी 2488 से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोग सवार थे। टक्कर में सभी को गंभीर चोटें आईं, जिस पर उन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी लाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने देखते ही अनिल कोल को मृत घोषित कर दिया, वहीं 5 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Created On :   2 Jan 2025 3:20 PM IST