- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दर्शनार्थियों को परेशान करने पर 9...
Satna News: दर्शनार्थियों को परेशान करने पर 9 आरोपी भेजे गए जेल

- मेला क्षेत्र में यात्रियों को झांसा देकर पैसे ऐंठने की शिकायत मिलने पर गुप्त रूप से पुलिस टीम को उतारकर जांच कराई गई
- साक्ष्य मिलने पर 9 दलालों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया गया।
Satna News: बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचाने और आसानी से दर्शन कराने का झांसा देकर अपने पसंद की दुकानों से प्रसाद खरीदने के लिए मजबूर करने के आरोप पर मैहर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि मेला क्षेत्र में यात्रियों को झांसा देकर पैसे ऐंठने की शिकायत मिलने पर गुप्त रूप से पुलिस टीम को उतारकर जांच कराई गई और साक्ष्य मिलने पर 9 दलालों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया गया। इन सभी के खिलाफ बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इन पर हुई कार्रवाई
जेल भेजे गए आरोपियों में शिवम पुत्र रामजी पांडेय 23 वर्ष, निवासी हनुमान टोला, लव पटेल पुत्र दशरथ प्रसाद 24 वर्ष, निवासी गोरइया, मनोज पुत्र रमेश बेलदार 42 वर्ष, निवासी न्यू अरकंडी, विपिन पुत्र कोदूलाल चौधरी 20 वर्ष, निवासी उदयपुर, मोहम्मद इरफान पुत्र एहसान 25 वर्ष, निवासी न्यू अरकंडी, राकेश पुत्र रमेश पटेल 18 वर्ष, निवासी पटेहरा, अनुज पुत्र आशीष सोनकिया 18 वर्ष, निवासी अमरानाला, शिवम पुत्र पप्पू रजक 22 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती और रियाज उर्फ राजा बाबू पुत्र प्यारे मोहम्मद 30 वर्ष, निवासी किला चौक, के नाम शामिल हैं।
Created On :   20 Feb 2025 1:04 PM IST