Satna News: राष्ट्रऋषि की 15 वीं पुण्य तिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रऋषि की 15 वीं पुण्य तिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • राष्ट्र को समर्पित था नानाजी के जीवन का हर क्षण
  • श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा कि नानाजी का जीवन प्रेरणा पुंज है।
  • ग्रामीण विकास के जिस प्रकल्प को नाना जी ने बढ़ाया वही गांव अब गोकुल गांव बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Satna News: भारत रत्न एवं राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जीवन का हर क्षण और शरीर का कण-कण राष्ट्र सेवा को समर्पित था। नाना जी की १५ वीं पुण्य तिथि पर चित्रकूट स्थित डीआरआई के विवेकानंद सभागार में गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह राजनीति के जल कमल थे। राजनीति में सर्व सहमति संभव नहीं है,लेकिन नाना जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। श्री शाह ने कहा कि नाना जी का जीवन दर्शन युगों-युगों तक जीवंत रहेगा। उन्होंने राजनीति में रहकर भी कला, साहित्य और समाजसेवा से लगातार सरोकार बनाये रखा। गरीबों की सेवा के लिए राजनीति छोड़ दी।

अंत्योदय से ग्रामीण विकास

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि 60 वर्ष की उम्र में राजनीतिक संन्यास के बाद नाना जी देशमुख ने चित्रकूट को कर्मभूमि बना कर ग्रामोत्थान के माध्यम से अंत्योदय के सिद्धांत को जमीन पर उतारा। उन्होंने छोटे-छोटे असंख्य ऐसे प्रयोग किए जिनसे देश के गांवो का दृश्य-परिदृश्य बदला। गरीबों को अपनी मूलभूत सुविधाएं स्वयं जुटाने की प्रेरणा मिली।

भाजपा की सरकारों ने भी अंत्योदय के सिद्धांत को अपनाया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 10 वर्षो में गरीबों को 60 करोड़ घर, शौचालय, पेयजल, गैस सिलेंडर, 5 किलो मुफ्त अनाज, बिजली और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। ग्रामीण विकास के जिस प्रकल्प को नाना जी ने बढ़ाया वही गांव अब गोकुल गांव बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रेरणा पुंंज है नानाजी की जीवन दर्शन

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा कि नानाजी का जीवन प्रेरणा पुंज है। नानाजी ने सामाजिक कार्यों और ग्रामोदय के माध्यम से चित्रकूट को नई पहचान दी। भारत रत्न की उपाधि देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने नानाजी के सेवा कार्यों के प्रति सच्चा आदर प्रकट किया है। इस मौके पर गृहमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पं.दीनदयाल उपाध्याय की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया। गृहमंत्री ने राम दर्शन के नवीन प्रकल्प का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर कथावाचक मुरारी बापू, संत सेनाचार्य अचरानंद महाराज,डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, राज्यमंत्री लखन पटेल, खजुराहो सांसद बीडी शर्मा, सांसद गणेश सिंह ने विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृहमंत्री ने राम दर्षन के नवीन प्रकल्प का भी लोकार्पण किया। समारोह में पंडित दीन दयाल की प्रतिमा बनाने वाले षिल्पकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रसिद्ध कथावाचक संत मोरारी बापू ने नानाजी देषमुख को श्रद्धांजलि देते हुए उनके राम राज्य और ग्राम विकास के कार्यों का स्मरण किया। समारोह में संत सेनाचार्य अचरानंद महाराज, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र षुक्ल, पषुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद खजुराहो बीडी षर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कुलगुरू ग्रामोदय विष्वविद्यालय डॉ. भरत मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष डीआरआई निखल मुंडले तथा गणमान्य नागरिक, साधू संत उपस्थित रहे। समारोह का समापन संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन द्वारा किया गया।

Created On :   28 Feb 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story