Satna News: 53 वाहन चालकों पर 35 हजार का अर्थदंड

  • नो-पार्किंग के अलावा ध्वनि प्रदूषण पर भी सख्ती
  • बिना नम्बर प्लेट वाली 20 गाडिय़ों में नम्बर प्लेट लगवाकर अर्थदंड भी जमा कराया गया।
  • परमिट शर्तों का उल्लंघन कर सवारी ढोने पर कोर्ट ने ऑटो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Satna News: ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वाले 53 वाहन चालकों पर 35 हजार 3 सौ रुपए का अर्थदंड ठोका है। डीएसपी संजय खरे की अगुवाई में चले अभियान के तहत रीवा रोड पर नो-पार्किंग जोन में खड़ी 4 कारों को क्रेन के जरिए खिंचवाकर थाने लाया गया, तो वहीं मोडीफाइड साइलेंसर लगाने पर 4 बुलेट जब्त की गईं, जिनमें असली साइलेंसर लगवाने के साथ ध्वनि प्रदूषण फैलाने के लिए जुर्माना भी वसूल किया गया। बिना नम्बर प्लेट वाली 20 गाडिय़ों में नम्बर प्लेट लगवाकर अर्थदंड भी जमा कराया गया।

ठेले वालों पर भी कार्रवाई

इनके अलावा सर्किट हाउस चौक, रीवा रोड, सिविल लाइन चौक, बस स्टैंड और फ्लाई ओवर के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में ठेले लगाकर व्यवसाय करने पर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ कार्रवाई की गई, जिसमें ठेले जब्त किए गए हैं। इस अभियान में सूबेदार अम्बरीश साहू, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र आर्यन, एएसआई लाखन पंडा समेत पुलिस के जवान शामिल थे।

ऑटो ड्राइवर पर 15 हजार का अर्थदंड

परमिट शर्तों का उल्लंघन कर सवारी ढोने पर कोर्ट ने ऑटो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक टीआई सुनीता पटेल ने बताया कि 17 नवंबर को सघन जांच के दौरान ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर 2859 को रोककर चालक धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक बुनकर, निवासी बचवई, थाना सिविल लाइन, से जरूरी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह परमिट नहीं पेश कर पाया। ऐसे में ऑटो जब्त कर चालान कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ड्राइवर पर 15 हजार का अर्थदंड अधिरोपित किया गया, जिस पर उसने जुर्माने की राशि जमा कराई, तब जाकर ट्रैफिक थाने से ऑटो को छोड़ा गया। इस कार्रवाई में सूबेदार अम्बरीश साहू ने भी अहम भूमिका निभाई।

Created On :   20 Nov 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story