Satna News: एक ही रात में दो घरों से नकदी समेत गहनों की चोरी

एक ही रात में दो घरों से नकदी समेत गहनों की चोरी
  • नजीराबाद के अंसार नगर में वारदात से फैली सनसनी
  • इन वारदातों से नगर में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।
  • पीड़ित को भी सोमवार की सुबह ही पड़ोसियों से वारदात की खबर लगी।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद में चोरों ने दो सूने घरों का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। इन वारदातों से नगर में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

केस-1

पुलिस ने बताया कि नजीराबाद के अंसार नगर निवासी मोहम्मद सैफ मंसूरी पुत्र स्वर्गीय शेख जुम्मन, बीते 14 फरवरी की रात को परिवार के साथ आगरा चले गए थे। इस दौरान 16 फरवरी की रात को अज्ञात बदमाशों ने मेन गेट पर लगे ताले का कुंदा काट दिया और अंदर घुसकर सभी कमरों के लॉक तोड़ने के बाद सामान उलट-पलट कर आलमारी में रखे 80 हजार नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने समेट ले गए। सोमवार सुबह जब पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला देखा तो सैफ को फोन पर सूचित कर दिया। वह दोपहर में सतना आए और चोरी गए सामान की जानकारी जुटाकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

केस-2

सैफ मंसूरी के दो घर बाद मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद हनीफ, का मकान है। वह शनिवार को अपने परिवार के साथ शादी-समारोह के लिए नागौद चले गए थे। इस दौरान रविवार की रात ही चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए कुंदा काटकर अंदर घुसने के बाद 60 हजार नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित को भी सोमवार की सुबह ही पड़ोसियों से वारदात की खबर लगी।

घर के दरवाजे पर मिली कुत्ते की लाश

सैफ के मुताबिक उनके घर के पास ही एक आवारा कुत्ता घूमता-रहता था, जिसे अक्सर खाना दे दिया करते थे। माना जा रहा है कि जब बदमाश चोरी करने आए तो कुत्ता भोंकने लगा, ऐसे में खुद को बचाने के लिए अपराधियों ने किसी तरह उसे मार डाला और वारदात कर चंपत हो गए।

Created On :   18 Feb 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story