Satna News: युवती से छेडख़ानी के आरोपी को भेजा जेल

युवती से छेडख़ानी के आरोपी को भेजा जेल
  • युवक को अमरपाटन पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
  • आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75(2), 78 व 79 के तहत कायमी कर बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया

Satna News: युवती से छेडख़ानी पर गिरफ्तार किए गए युवक को अमरपाटन पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सुजीत उर्फ विक्कू पुत्र गोविंद वर्मन 27 वर्ष, निवासी बधाव, थाना नागौद, के खिलाफ मंगलवार शाम को युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पूर्व में उसके रिश्ते की बात युवक के साथ चल रही थी, मगर फिर किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इस बीच आरोपी ने मोबइल नंबर हासिल कर लिया और फोन व मैसेज करने लगा।

18 फरवरी को मिलने के लिए अमरपाटन आ पहुंचा, लेकिन जब उसने बात करने से इंकार किया तो अभद्रता करने लगा। इसी दौरान कुछ साथी आ गए, जिन्होंने बीच-बचाव किया और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

युवती के बयान पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75(2), 78 व 79 के तहत कायमी कर बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   20 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story