Satna News: दो बाइकों की भिड़ंत में साले की मौत, जीजा समेत 2 जख्मी

दो बाइकों की भिड़ंत में साले की मौत, जीजा समेत 2 जख्मी
  • पीड़ितों का इलाज जानकीकुंड अस्पताल में चल रहा है।
  • पालदेव रोड पर शराब दुकान के पास सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडसी 8942 से सीधी भिड़ंत हो गई।

Satna News: चित्रकूट पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश उर्फ गुड्डन पुत्र गोरेलाल रवी 40 वर्ष, निवासी बंदरी थाना भरतकूप, जिला चित्रकूट (यूपी) अपने जीजा महेश पुत्र राम लखन रवी 32 वर्ष, निवासी टेढ़ी, थाना चित्रकूट (एमपी), के साथ रविवार शाम को बाइक क्रमांक यूपी 96 आर 1076 पर बैठकर गुप्त गोदावरी से पालदेव की तरफ जा रहा था, तभी लगभग साढ़े 5 बजे पालदेव रोड पर शराब दुकान के पास सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडसी 8942 से सीधी भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से ओमप्रकाश ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चला रहा जीजा महेश और दूसरी बाइक का चालक अवधेश कुमार पुत्र भोला प्रसाद कोरी 27 वर्ष, निवासी चौबेपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके साथ दो अन्य युवक भी बाइक पर सवार थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई।

पीड़ितों का इलाज जानकीकुंड अस्पताल में चल रहा है।

Created On :   24 Feb 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story