- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जबलपुर में पकड़े गए ठग कई राज्यों...
Satna News: जबलपुर में पकड़े गए ठग कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात

- क्राइम ब्रांच जबलपुर ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरोह के 4 और सदस्यों को अलग-अलग जगह से हिरासत में ले लिया है
- 3-4 जालसाजों का संबंध उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से है, ऐसे में एक टीम वहां भी भेजी जा सकती है।
Satna News: शहर के 5 सराफा व्यापारियों से मिलावटी गहनों के बदले लगभग साढ़े 7 लाख की असली ज्वैलरी ठगने वाली 55 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी के बाद उनकी करतूतों का काला चिट्ठा खुलने लगा है। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरोह के 4 और सदस्यों को अलग-अलग जगह से हिरासत में ले लिया है, मगर अब भी कुछ ठग गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।
इनमें से 3-4 जालसाजों का संबंध उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से है, ऐसे में एक टीम वहां भी भेजी जा सकती है। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई कि इस गिरोह ने सतना और जबलपुर में ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों समेत कई राज्यों में ज्वैलरी कारोबारियों को लाखों-करोड़ों की चपत लगाई है। सवाल-जवाब में आरोपियों से मिल रही जानकारी की तस्दीक के साथ संबंधित जिलों और राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस जबलपुर में रुकी, एसपी ने जबलपुर एसपी से की बात
इस बीच शहर के सराफा व्यापारियों से लाखों की ठगी के मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस की टीम ने अपने यहां दर्ज प्रकरण से संबंधित दस्तावेज जबलपुर क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करा दिए हैं, मगर अभी तक आरोपियों से विस्तृत पूछताछ नहीं हो पाई। ऐसे में टीम को वहीं रुकने का आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है। उधर पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने भी इस मामले में जबलपुर के एसपी से फोन पर अपने प्रकरण को लेकर चर्चा करते हुए टीम का सहयोग करने की बात कही है।
3 पीडि़तों ने दर्ज कराई है एफआईआर
गौरतलब है कि कोतवाली में 3 बड़े सराफा कारोबारियों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जबकि 2 लोग सामने नहीं आए। यहां से हासिल किए गए गहनों को जबलपुर में बेचने की कोशिश के दौरान ही गिरोह पकड़ में आया था। महिला और युवक अक्सर ठगी के दौरान पहचान के लिए फर्जी पता और फोन नंबर व्यापारी को देते थे, मगर वारदात के बाद नंबर बंद हो जाता था, लेकिन फोन नहीं बदला, जिससे पुलिस को उनका सुराग मिल गया।
Created On :   1 April 2025 1:51 PM IST