Satna News: ससुराल के लिए निकले बाइक सवार की गांव के पास मिली लाश

ससुराल के लिए निकले बाइक सवार की गांव के पास मिली लाश
  • थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जल्द ही हकीकत सामने लाई जाएगी।
  • मामले में मृतक के साथ रहे युवक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

Satna News: मझगवां थाना क्षेत्र के कडिय़न से ससुराल के लिए निकले युवक की लाश दो दिन बाद घने जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाला पुत्र राजा मवासी 26 वर्ष, निवासी कडिय़न, बीते 7 जनवरी को बाइक लेकर एक परिचित के साथ ससुराल मोहकमगढ़ जाने के लिए निकला था, तब से उसकी कोई खबर नहीं थी।

लाला का पता नहीं चलने पर परिजनों ने उक्त युवक से संपर्क किया, तब जाकर उसने खुलासा किया कि 7 तारीख को ही गांव से एक किलोमीटर दूर सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें दोनों लोग बाइक समेत खाई में जा गिरे। हादसे में लाला की मौत हो गई, जिससे घबराकर वह चुपचाप घर लौट गया।

यह बात पता चलते ही मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर जाकर लाश बरामद कराई। इस मामले में मृतक के साथ रहे युवक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ गुरुवार सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जल्द ही हकीकत सामने लाई जाएगी।

Created On :   10 Jan 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story