Satna News: दिनदहाड़े बीच रोड में गुंडों ने युवक को तलवार मारी

दिनदहाड़े बीच रोड में गुंडों ने युवक को तलवार मारी
  • शहर में कानून व्यवस्था किस हद तक बदतर हो चुकी है
  • हमले के बाद आरोपी भाग निकले, तो वहीं पीडि़त को अस्पताल ले जाया गया।
  • पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रीवा रोड पर बेखौफ गुंडों ने सरेआम तलवार लहराते हुए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, मगर कोई भी उसे बचाने नहीं आया, जहां पर घटना हुई, उससे कुछ दून पर ही ट्रैफिक पुलिस का प्वाइंट है, लेकिन खाकीधारी भी नहीं पहुंचे।

शहर में कानून व्यवस्था किस हद तक बदतर हो चुकी है, इसका एक नमूना गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे सर्किट हाउस चौक के पास देखने को मिला, जहां ऋषभ पुत्र विश्वनाथ द्विवेदी 20 वर्ष, निवासी खजुरी टोला, को बीच सडक़ पर रोककर चार गुंडों ने पैसे मांगे और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।

एक आरोपी ने ऋषभ पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी भाग निकले, तो वहीं पीडि़त को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है।

Created On :   3 Jan 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story