- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टायर फटने से कार पलटकर दूसरी लेन...
Satna News: टायर फटने से कार पलटकर दूसरी लेन में घुसी

By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2025 6:57 AM
- इस दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों को आश्चर्यजनक ढंग से मामूली चोटें आईं
- ड्राइवर साइड का पिछला टायर फट गया, जिससे बेकाबू गाड़ी पलटते हुए दूसरी लेन में घुस गई।
Satna News: अमदरा थाना क्षेत्र में ही दूसरी घटना सभागंज के पास घटित हुई, जिसमें मुंबई से प्रयागराज जा रहे यात्रियों की कार क्रमांक एमएच 46 जेड 5142 के ड्राइवर साइड का पिछला टायर फट गया, जिससे बेकाबू गाड़ी पलटते हुए दूसरी लेन में घुस गई।
इस दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों को आश्चर्यजनक ढंग से मामूली चोटें आईं, जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया था, जिसको खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि पीडि़त यात्री मूलत: बिहार के रहने वाले हैं, जो काफी समय से मुंबई में निवासरत हैं।
Created On : 24 Feb 2025 6:57 AM
Next Story