- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डीजे बंद करने पर पुलिस कांस्टेबल से...
Satna News: डीजे बंद करने पर पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, दम्पति समेत 5 गिरफ्तार
![डीजे बंद करने पर पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, दम्पति समेत 5 गिरफ्तार डीजे बंद करने पर पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, दम्पति समेत 5 गिरफ्तार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/03/1391387-satna.webp)
- ऐसे में पुलिस टीम पांचों को कड़ी निगरानी में सतना लाई और केन्द्रीय जेल में दाखिल करा दिया।
- आरोपियों को हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया
Satna News: देर रात को तेज आवाज में डीजे बजाकर शोर मचाने से मना करने पर पति-पत्नी समेत 5 लोगों ने चित्रकूट पुलिस के आरक्षक से गाली-गलौज और मारपीट कर दी, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी की रात को तकरीबन 11 बजे वार्ड-7 में ज्वालादेवी मंदिर के पास रहने वाले लोगों ने डायल 100 पर फोन कर पड़ोसी माहेश्वरी प्रजापति के मकान में किराए पर रहने वाले परिवार के खिलाफ तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत की तो एफआरवी में तैनात आरक्षक अमरेन्द्र को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया, जिन्होंने मौके पर जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो नशे में धुत लोगों ने गाली-गलौज कर आरक्षक से मारपीट कर दी।
तब पहुंचा भारी पुलिसबल
यह खबर पुलिसकर्मी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई, लिहाजा बड़ी संख्या में पुलिस बल ज्वालादेवी मंदिर के पास पहुंचा और मारपीट करने वाले आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। गुरुवार सुबह तक आरोपी राजाराम पुत्र श्रीपाल वर्मा 42 वर्ष, उसकी पत्नी संगीता वर्मा 40 वर्ष, राजकरण पुत्र रामपाल वर्मा, रामकरण पुत्र अनुसुइया वर्मा और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया।
कायमी कर भेजा जेल
इस मामले में आरक्षक अमरेन्द्र सिंह की शिकायत पर बीएनएस की धारा 132, 121(1), 296, 351(2), 221 और 3(5) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। ऐसे में पुलिस टीम पांचों को कड़ी निगरानी में सतना लाई और केन्द्रीय जेल में दाखिल करा दिया।
Created On :   3 Jan 2025 6:59 PM IST